यदि आप स्टूडेंट है तो अपने कभी न कभी BA के बारे में सुना होगा कुछ लोग सिर्फ इसके फुल फॉर्म को जानते है तो कुछ लोग इसे भी नहीं जानते तो दोस्तों टेंशन लेने की जरुरत नहीं है आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएँगे की BA का फुल फॉर्म क्या (ba ka full form)होता है , इसमें कितने और किस तरह के विषय आते है और इसमें नौकरी के क्या अवसर रहते है इन सभी बातो को हम एक एक कर के देखेंगे ।
बीए का फुल फॉर्म हिंदी में
बीए का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (bachelor of arts) होता है और हिंदीभाषी लोग यानी की हिंदी भाषा में इसे कला स्नातक कहते है . जब विद्यार्थी 12 की क्लास को पास करता है तो उसके पास मुख्य तीन रास्ते होते है। साइंस , कॉमर्स और आर्ट। जिन स्टूडेंट्स को मैथ और साइंस में रूचि रहती है वो स्टूडेंट साइंस और इससे सम्बंधित विषय को चुनते है और जो स्टूडेंट अकाउंट में रूचि रखते है या इसमें अपना भविष्य बनाना चाहते है वो लोग कॉमर्स लेते है और जिन स्टूडेंट को आगे जाकर गोवेर्मेंट (Goverment) की सरकरी नौकरी के लिए कॉम्पिटिशन करना है या फिर वकील टीचर बनाना चाहते है वो लोग इस विषय का चुनाव करते है।
BA एक 3 साल की ग्रेजुएशन लेवल की डिग्री होती है जिसे आप 12 पास कर के किसी भी यूनिवर्सिटी या फिर प्राइवेट या सरकारी कॉलेज से कर सकते है। ba करने के लिए स्टूडेंट को कुछ आर्ट से संबधित विषयो को चुनना रहता है जो अलग अलग यूनिवर्सिटी और कॉलेज के अनुसार होते है।
बीए का फुल फॉर्म ba ka full form
बीए का फुल फॉर्म मतलब की इसका पूरा नाम और इसे हिंदी में का कहते है तो इसका पूरा नाम बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (Bachelor of Arts) होता है और इसे हिंदी में कला स्नातक कहते है।
BA ka full form = Bachelor of Arts
बीए सम्बंधित कुछ विषय
विद्यार्थी को BA की डिग्री को लेने के लिए 3 साल तक पढ़ाई करनी पड़ती है जिसमे से वह अपने पसंद के 5 विषयो का चुनाव कर सकता है . BA के विषयो में स्टूडेंट द्वारा अधिकतर अंग्रेजी, गणित, समाजशास्त्र, भूगोल, शिक्षा, अर्थशास्त्र, इतिहास, दर्शन, गृह विज्ञान और सामाजिक जैसे विषयो का चुनाव किया जाता है इसके आलावा भी बहुत विषय है जिसे हम नीचे लिस्ट कर रहे है
- Hindi
- German
- English
- French
- History
- Education
- Economics
- Geography
- Sanskrit
- Sociology
- Literature
- Archaeology
- Anthropology
- Philosophy
- Psychology
- Mathematics
- Library Science
- Political Science
- Public Administration
Course की अवधि
ba की डिग्री को 3 साल मे किया जाता है जहा पर स्टूडेंट को हर साल 2 एग्जाम देने पड़ते है मतलब ये है की ba की डिग्री को 6 सेमेस्टर में किया जाता है।
योग्यता Eligibility
इस डिग्री को लेने के लिए स्टूडेंट को किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्थान से किसी भी वर्ग (स्ट्रीम साइंस , कॉमर्स या आर्ट ) से 10 +2 पास होना चाहिए।
Colleges का चुनाव
इस कोर्स को आप किसी भी यूनिवर्सिटी से कर सकते है कुछ यूनिवर्सिटी इसके लिए प्रवेश परीक्षा कराती है और कुछ बिना प्रवेश परीक्षा के एडमिशन लेती है। आप डायरेक्ट यूनिवर्सिटी के आलावा अपने आस पास के किसी भी सरकरी या प्राइवेट डिग्री कॉलेज से BA का पाठ्यक्रम पूरा कर सकते है।
BA के लिए फीस
फीस इस बात पर निर्भर करता है की आप BA किस कॉलेज और यूनिवर्सिटी से कर रहे है और उसके साथ और कौन से सुविधाएं लेते है जैसे की खाना , हॉस्टल इत्यादि। BA की फीस अलग अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी की फीस कम या अधिक हो सकती है यदि आप इसे किसी सरकरी स्कूल से करेंगे तो फीस थोड़ा कम रहेगी और प्राइवेट कॉलेज से फीस थोड़ा अधिक रहेगी फिर भी BA की औसतन फीस 1000 या उससे अधिक हो सकती है।
BA की डिग्री कम्पलीट होने के बाद क्या कर सकते है
- BA करने के बाद आप LLB करके law सीख कर वकील बन सकते है और फिर बाद में वकील का अच्छा अनुभव होने के बाद आप जज बन सकते है
- बीएड और tet के लिए तैयारी कर सकते है और इस एग्जाम को पास करने के बाद आप स्कूल में टीचर और कॉलेज में lecturer बन सकते है।
- बीए करने के बाद आप मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर सकते है जैसे की MA (Master of Art) और उसके बाद भी आप बीएड कर सकते है
- कंप्यूटर या अन्य टेक्निकल और नॉन टेक्निकल का डिप्लोमा ले सकते है और उसमे अपना भविष्य बना सकते है।
- स्टेट या सेण्टर लेवल की सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है जैसे की बैंक , रेलवे , पुलिस , या फिर उससे भी ऊंची पोस्ट के लिए जैसे की आईएएस , PCS , आईपीएस इत्यादि।
BA करने के बाद किस क्षेत्र में कार्य कर सकते है
BA डिग्री को कम्पलीट करने के बाद आपके लिए बहुत सारे क्षेत्र है जहा से आप अपना भविष्य बना सकते है जैसे की अर्थशास्त्री बन सकते है , इतिहासकार बन सकते है, दार्शनिक के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते है , राजनीतिक सम्बंधित कार्य , पत्रकार आदि बन सकते हैं हमने नीचे कुछ कार्य क्षेत्र को लिस्ट के रूप में बताया गया है।
बैंकों
पुलिस
टूरिस्ट
कानूनी संस्था
मैनेजमेंट
न्यूज मीडिया
लोक निर्माण कार्य
सलाहकार
व्यापारिक कार्य
फायर से सम्बंधित कार्य
निर्यात कंपनियां
विदेशी कार्य
औद्योगिक के क्षेत्र में
पब्लिकेशन के क्षेत्र
फील्ड रिसर्च फर्म
आर्थिक विकास
नगर योजना
शैक्षणिक संस्थान
वित्तीय संगठन
बहुराष्ट्रीय कंपनियां
राजनीतिक संगठन
विपणन अनुसंधान फर्म
BA के लिए कुछ प्रसिद्व कॉलेज के नाम
वैसे BA का कोर्स अधिकतर सभी कॉलेज में रहता है और हर एक राज्य में एक या एक से अधिक यूनिवर्सिटी और कॉलेज होते है जहा से आप BA की डिग्री ले सकते है । लेकिन यदि आप इंडिया के सबसे अच्छे कॉलेज की बात करेंगे तो हम आपको नीचे कुछ कॉलेज के नाम बता रहा है जहा से आप BA की डिग्री ले सकते है ये इंडिया के टॉप कॉलेज है।
- लोयोला कॉलेज, चेन्नई
- सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली
- प्रेसीडेंसी कॉलेज, कोलकाता
- लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, दिल्ली
- क्राइस्ट कॉलेज, बैंगलोर
- सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
- हंस राज कॉलेज, दिल्ली
- सोफिया कॉलेज फॉर विमेन, मुंबई
- सेंट जेवियर्स कॉलेज, अहमदाबाद
- सिम्बायोसिस कॉलेज, पुणे
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के द्वारा हमने जाना की BA का फुल फॉर्म (BA ka Full Form) क्या होता है इसको करने के क्या फायदे है और इसे कहा से किया जा सकता है और इसकी एडमिशन प्रक्रिया और फीस और करने के बाद नौकरी के क्या अवसर होंगे ये सब हमने बहुत ही आसान शब्दो में और स्टेप बी स्टेप जाना। उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तो इसे अपने सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक , इंस्टाग्राम , whatsapp में शेयर करे और अपना फीडबैक और सलाह कमेंट से माध्यम दें।
इसे भी पढ़े HTTP क्या होता है
इसे भी पढ़े लिनक्स के फाइल प्रकार
इसे भी पढ़े लिनक्स क्या है
हमारे अन्य ब्लॉग पर भी जाये
Simiservice प्रोडक्ट का रिव्यु
BestwomenDress फैशन के लिए
Simitech.inटेक्निकल इंग्लिश ब्लॉग