यदि आप BA के फुल फॉर्म (BA Full Form) को नहीं जानते है बहुत से लोग होंगे जिन्हे इसके बारे में जानकारी होगी लेकिन बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्हे इसके बारे में जानकारी नहीं होगी तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से BA के फुल फॉर्म (BA Full Fom)और इससे संबधित कुछ अन्य तथ्यों पर बात करेंगे जैसे BA क्या है ? की इसको करने से क्या फायदा है ? और नौकरी कैसी मिलेगी ? और किसे कहा से कर सकते है ?, इसके करने के लिए किन विषयो का चुनाव करना चाहिए और यह कितने साल का होता है और इसके लिए कितनी फीस लगती है इत्यादि के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद BA से संबधित आपके सभी डाउट क्लियर हो जायेंगे।
BA क्या होता है।
बीए एक ग्रेजुएशन लेवल की डिग्री होती है और इसको इंटरमीडिएट (intermediate ) यानि की स्कूल से 12 की क्लास को पास करने के बाद किया जाता है। यह एक प्रकार की नॉन टेक्निकल डिग्री होती है इसके द्वारा विद्यार्थीओ को आर्ट से संबधित विषयो की जानकारी दी जाती है जैसे की इतिहास , भूगोल , नागरिक शास्त्र ,समाज शास्त्र , हिंदी, इंग्लिश जैसे साहित्यिक विषय कराये जाते है है। bachlor OF Art को उस तरह के विद्याथियो द्वारा अधिक किया जाता है जिसे आगे जाकर राज्य और केंद्र द्वारा सरकारी नौकरी के लिए compitition करना चाहते है।
बीए का फुल फॉर्म ( BA Full Form)
इसका फुल फॉर्म (BA Full Form) बैचलर ऑफ आर्ट्स (Bachelor of Arts) होता है जिसे हिंदी में कला स्नातक भी कहा जाता है और यह कोर्स पूरे 3 साल का डिग्री प्रोग्राम होता है यदि आप किसी भी तरह की सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते है जैसे की IAS आईपीएस , PCS , वकील ,या फिर कोई अन्य राज्य और केंद्र सरकार की नौकरी।
BA Full Form = Bachelor of Arts
बीए के लिए योग्यता
BA की डिग्री लेने के लिए आपको किसी भी सरकारी या गैर सरकारी जो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किये हो उस College से एच.एस.सी (HSC Higher secondery school ) जिसे कुछ स्टेट में इसे इंटरमीडिएट भी कहा जाता है पास होना जरुरी है ।
Also Read विश्व स्वास्थ्य संगठन क्या है , कैसे काम करता है, और इसका उद्देश्य क्या है
BA करने के लिए विषयो का चुनाव
BA करने के लिए आप आर्ट से सम्बंधित विषयो को चुन सकते है इसके लिए आपको पहले वर्ष तीन विषयो को सुनना रहता है जो बाद में second Year में 2 और तीसरे साल रह जाते है। BA से सम्बंधित कुछ विषयो को नीचे लिस्ट किया गया है जिसमे से कुछ 3 विषयो का चुनाव कर के आप इस डिग्री को कर सकते है।
- हिंदी
- जर्मन
- अंग्रेज़ी
- गणित
- नागरिक सास्त्र
- साहित्य
- इतिहास
- पुरातत्त्व
- मनुष्य जाति का विज्ञान
- फ्रेंच
- शिक्षा
- अर्थशास्त्र
- भूगोल
- संस्कृत
- पुस्तकालय विज्ञान
- राजनीति विज्ञान
- सार्वजनिक प्रशासन
- दर्शन
- मनोविज्ञान
Also Read ईमेल एड्रेस क्या होता है और यह इतना उपयोगी क्यों है
BA करने के बाद किस तरह के कोर्स और डिग्री कर सकते है।
BA की डिग्री को प्राप्त करने के बाद आप बहुत प्रकार के हायर डिग्री से संबंधित कोर्स कर सकते है।
- Bachlor Of Art की डिग्री को करने के बाद आप किसी भी तरह की सरकारी या फिर प्राइवेट नौकरी कर सकते है। या फिर सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है जैसे की बैंक , एसएससी , रेलवे, पुलिस इत्यादि .
- BA करने के बाद आप मास्टर डिग्री भी कर सकते है जैसे की MA (master of art) जिसके बाद आप डॉक्टर की डिग्री (Phd) भी ले सकते है
- BA के बाद आप Bed (Bachlor Of Education) कर सकते है और उसके बाद आप TET (Teacher Eligibility Test)कर सकते है जो स्कूल और कॉलेज में टीचर या प्रोफेसर बनने के लिए किया जाता है।
- बीए करने के बाद आप वकील बनाने के लिए लॉ Law के लिए पढ़ाई कर सकते है जिसे LLB कहा जाता है उसके बाद आप जज (Gudge)भी बन सकते है।
- इस डिग्री को करने के बाद आप कंप्यूटर से सम्बंधित कोर्स कर सकते है जैसे की PGDCA (post Graduation Degree In Computer Application ) DCA (Diploma in Computer Application) या फिर अन्य कोई कोर्स।
BA की डिग्री कैसे करें
बीए करने के लिए आपको किसी भी स्कूल से 12 पास करने के बाद आप किसी भी यूनिवर्सिटी में इस डिग्री को करने के लिए अप्लाई कर सकते है जिसके लिए यूनिवर्सिटी टाइम-टाइम पर इसके लिए एडमिशन करवाती है। कुछ या अधिकतर यूनिवर्सिटी अड्मिशन के लिए entrence परीक्षा करवाती है जिसमे अभ्यार्थी को entrance परीक्षा को पास करना जरुरी होता है। यदि कोई विद्यार्थी इस परीक्षा को पास नहीं कर पता है तो वह अपने आस पास के प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकता है।
बीए करने के लिए फीस
BA करने के लिए आपको हर एक यूनिवर्सिटी की फीस अलग अलग रहती है ये इस बात पर निर्भर करता है की आप किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले रहे है और आप उसके साथ और किस तरह की सुविधा लेना चाहते है जैसे की हॉस्टल , लाइब्रेरी, खाना इत्यादि यदि आप किसी सरकारी में अड्मिशन लेंगे तो इसकी फीस थोड़ा कम रहेगी और यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेंगे तो इसकी फीस अधिक होगी फिर भी BA के लिए सालाना फीस 1000 से लेकर 25,000 हज़ार तक हो सकती है या फिर इससे अधिक जैसे की हमने ऊपर बताया है की यूनिवर्सिटी ,कॉलेज और सुविधाओं के हिसाब से।
Course की अवधि
BA की डिग्री को प्राप्त करने के लिए आपको इस कोर्स को 3 साल करना पड़ेगा जिसके लिए आपको हर साल दो बार एग्जाम देना पड़ेगा जिसे सेमेस्टर कहते है मतलब की पूरे 3 साल में आपको कुल 6 सेमेस्टर के एग्जाम देने पड़ेंगे।
Also Read एसडीएम का फुल फॉर्म क्या होता है, कैसे बने
BA करने के बाद आपको कहा नौकरी मिल सकती है
बैचलर ऑफ़ आर्ट की कम्पलीट करने के बाद आपके लिए नौकरी के बहुत सारे अवसर खुल जाते है जिसे हम नीचे लिस्ट कर रहे है
- न्यूज मीडिया नौकरी कर सकते है
- लोक निर्माण नौकरी कर सकते है
- परामर्श करता बन सकते है
- व्यापारिक कार्य कर सकते है
- फायर डिपार्टमेंट
- पब्लिकेशन में कार्य कर सकते है
- आर्थिक विकास में कार्य कर सकते है
- नगर योजना में कार्य कर सकते है
- बैंकों में कार्य कर सकते है
- पुलिस में कार्य कर सकते है
- पर्यटन के क्षेत्र में कार्य कर सकते है
- कानूनी संस्था में कार्य कर सकते है
- प्रबंधक में कार्य कर सकते है
- शैक्षणिक संस्थान में कार्य कर सकते है
- वित्तीय संगठन में कार्य कर सकते है
- बहुराष्ट्रीय कंपनियां में कार्य कर सकते है
- राजनीतिक संगठन में कार्य कर सकते है
अपने आज क्या सीखा
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने BA जिसका फुल फॉर्म (Bachlor of Art) होता है इसके बारे में अच्छे से जाना की यह कोर्स क्या है कैसे कर सकते है इसके लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेज का चुनाव कैसे करे और इसमें नौकरी के क्या अवसर इत्यादि। इस आर्टिकल से हमने आपको Bachlor of Art के बारे में समझाया है यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करे और यदि आपको ज्ञान से सम्बंधित कोई सलाह और सवाल है तो कँनेट करे।
Also Read SP Full Form एसपी का पूरा नाम क्या होता है और कैसे बने
Also Read कम कीमत पर नवीनतम फैशन उत्पाद खरीदें
- Multimedia क्या है? परिभाषा, इतिहास, प्रकार, उदाहरण और उपयोग

- कंप्यूटर डेटा क्या है? परिभाषा, प्रकार और महत्व



- कंप्यूटर फोल्डर क्या है ? कंप्यूटर फ़ोल्डर के प्रकार, कार्य, और विशेषताएँ



- कंप्यूटर फ़ाइल क्या है ? इतिहास, प्रकार, उदाहरण और उपयोग



- Computer Essay In Hindi – कंप्यूटर के उपयोग और महत्त्व पर निबंध











