app hide kaise kare आज के समय में हर एक के पास स्मार्टफोन जरूर होता है। स्मार्टफोन में हम अपने जरुरत के लिए कई तरह के ऐप्स इनस्टॉल करके रखते है। कभी कभी हम अपने स्मार्टफोन को दूसरो के साथ शेयर करते है और मोबाइल में हम कुछ ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल करते है जिन्हे अन्य के साथ शेयर नहीं करना चाहते है या फिर उन ऐप्स में होने वाली चैट या शेयर किये जाने वाले वीडियो , पिक्चर आदि को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते है।
ऐसी स्थित से बचने के लिए हम ऐप्स को इस्तेमाल करने के बाद uninstall कर देते है। ऐप्स अन इनस्टॉल करने का फायदा यह होता है की कोई भी शख्स हमारे बारे में जान नहीं पाता है लेकिन इसका गलत यह होता है की हमें फिर उस ऐप्स को इस्तेमाल करने के लिए उसे फिर से इनस्टॉल करना पड़ता है और उसकी सेटिंग भी बार बार करना होता है।
लेकिन एंड्राइड यूजर ऐसा करने से बच सकते है वह स्मार्टफोन में इनस्टॉल ऐप को अन इनस्टॉल करने की जगह उसे हाईड कर सकते है इससे कोई भी व्यक्ति जो आपके मोबाइल को इस्तेमाल करता है और जान नहीं पायेगा की आप कौन सा ऐप इस्तेमाल करते है। लेकिन अब सवाल आता है की एंड्राइड मोबाइल में ऐप्स को हाईड कैसे करते है तो चिन्ता न करे इसके लिए आप नीचे बताये गए प्रोसेस को पूरा पढ़े।
यूजर को ऐप्स हाईड करने के लिए किसी तरह के थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल न करके एंड्राइड के इनबिल्ड फीचर का इस्तेमाल करना है। ऐप्स को हाईड करने के लिए आपको पासवर्ड देना होता है मतलब की कोई दूसरा आपके स्मार्टफोन में हाईड ऐप्स हो शो नहीं कर पायेगा जब तक उसे ऐप्स हाईड का पासवर्ड नहीं मिलेगा।
Android Smartphone Me app hide kaise kare
एंड्राइड स्मार्टफोन में ऐप्स को हाईड या छुपाने के लिए मोबाइल की सेटिंग पर जाये

स्मार्टफोन की सेटिंग में जाने के बाद Security & Privacy पर क्लिक करें

Security & Privacy पर क्लिक करने पर आपको Privacy And app Encryption के ऑप्शन पर क्लिक करना है

पासवर्ड को डाले। इसकी जरुरत स्मार्टफोन में इनस्टॉल ऐप्स को हाईड और शो करने के लिए पड़ेगी , 6 नंबर का पासवर्ड डालें जिसे आप याद रख सके।

यहाँ पर आपको मुख्य दो ऑप्शन मिलेंगे यदि आप ऐप्स को एन्क्रिप्ट करना चाहते है तो App encryption पर क्लिक करे।
स्मार्टफोन में इनस्टॉल को हाईड करने के लिए Hide App पर क्लिक करें।

Hide App पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में इनस्टॉल सभी ऐप्स की लिस्ट आ जाएगी अब आप जिसे हाईड करना चाहते है उस पर क्लिक करे और सेटिंग को बंद करके ऐप्स को चेक करे। यदि आपने ऊपर बताये गए प्रोसेस को सही से फॉलो किया होगा तो एप्स हाईड हो जायेगे।
आवश्यक नोट्स: एप्स को हाईड करते समय ऐसा हो सकता है की आपके मोबाइल में ये फीचर न दिया गया हो या फिर आप जिस मोबाइल को इस्तेमाल कर रहे है उसके एंड्राइड वर्शन में एप्स हाईड करने का ऑप्शन कुछ अलग तरीके से दिया गया हो। इस आर्टिकल में ऐप्स को हाईड करने के लिए हमने वीवो मोबाइल का इस्तेमाल किया है।
सम्बंधित जानकारी
एंड्राइड से सम्बधित इसके फीचर और उपयोगिता को समझे
एंड्राइड मोबाइल से TV और PC के साथ स्क्रीन शेयर करे