इस आर्टिकल के द्वारा हम जानेगे की ANI का फुल फॉर्म(ANI Full Form) क्या है , कैसी सर्विस देती है और न्यूज़ में इसका क्या योगदान है दोस्तों आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से सामान्य ज्ञान से सम्बंधित एक बहुत ही महत्वपूर्ण तथ्य से अवगत कराने जा रहे है। जैसा की हम सभी जानते है News ,समाचार ,देश विदेश की खबरे हम समाचार पत्रों ,इंटरनेट ,एवं NEWS चैनल्स के माध्यम से प्राप्त करते है।
टीवी पर आप सभी ने बहुत सारे NEWS चैनल्स देखे होंगे जैसे ZEE News ,Aajtak ,NDTV ,CNN, INDIA TV आदि ,मगर इन सबके बीच आपने इन्ही News चैनल पर एक रिपोर्टर ऐसा भी देखा होगा जिसके MIC पर ANI लिखा होगा ,आप सभी के मन में ये जानने की जिज्ञासा जरूर उत्पन्न हुई होगी आख़िरकार ANI नाम का ये कौनसा News चैनल है क्योंकि इस प्रकार का कोई भी News चैनल TV पर NEWS की Broadcasting नहीं करता है
ये बात सही है की ANI नाम का दुनिया में कोई भी न्यूज़ चैनल नहीं है लेकिन न्यूज़ और सभी न्यूज़ चैनल के लिए ANI बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ANI से संबधित सभी जानकारी को विस्तार से बताएँगे तो बने रहे इस आर्टिकल के अंत तक।
ANI की Full Form क्या होती है – full form of ANI.
ANI की Full Form Asian News International (एशियन News इंटरनेशनल ) होती है।
Asian News International
A = Asian, N=News , I = International
ANI क्या होता है। What is ANI
Asian News International एक भारतीय News एजेंसी है जिसको एशियन News इंटरनेशनल के नाम से भी जाना जाता है ,आंकड़ों के अनुसार ANI साउथ एशिया की Leading News एजेंसीज में से एक है। इसका मुख्य कार्य देश विदेश की खबरों की News एवं Videos को हिंदी एवं इंग्लिश दोनों ही भाषा में एकत्रित करना होता है। ANI देश के हर छोटे एवं बड़े हिस्सों से अपने रिपोर्टर एवं कर्मियों के माध्यम से News एवं वीडियोस प्राप्त करता है भारतवर्ष का लगभग हर छोटा एवं बड़ा News चैनल इस News एजेंसी की सेवा का लाभ प्राप्त करता है।
ANI की स्थापना कब हुई।
शुरुवाती समय में ANI की शुरुआत बहुत ही बुनियादी स्तर से हुई थी इस न्यूज़ एजेंसी की नींव 9 दिसंबर 1971 को प्रेम प्रकाश के द्वारा रखी गयी थी देखते ही देखते कुछ ही समय के पश्चात ANI साउथ एशिया की सबसे चर्चित न्यूज़ एजेंसी बन गयी और धीरे -धीरे भारत के अतिरिक्त देश विदेश के बड़े -बड़े न्यूज़ चैनल्स भी ANI की सेवा लेने लगे। वर्तमान समय में ANI के CEO (Cheif executive officer )मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश झा है।
ANI की सेवाएं न्यूज़ कम्पनिया क्यों लेती है।
जैसा की हम जान चुके है ANI कोई न्यूज़ चैनल अथवा कंपनी नहीं है ये एक न्यूज़ एजेंसी है ,इस न्यूज़ एजेंसी का मुख्य कार्य हर छोटी एवं बड़ी खबरों को अपने रिपोर्टर्स की सहायता से एकत्रित करके अपने subscriber न्यूज़ चैनल ,मैगज़ीन,अखबार तक पहुँचाना होता है और इसके बदले वह न्यूज़ चैनल और मैगज़ीन,अखबार से subscribtion का चार्ज (पैसे ) लेता है । ANI लगभग हर क्षेत्र की न्यूज़ को cover करती है जैसे लाइफ स्टाइल ,फ़िल्मी जगत ,हॉलीवुड ,राजनीति,खेल जगत ,जनरल न्यूज़ ,साइंस आदि। ANI की लोकप्रियता का अनुमान आप इस बात से लगा सकते है हर एक भारतीय या विदेशी न्यूज़ चैनल पर आपको ANI का रिपोर्टर जरूर देखने को मिल जायेगा।
आपने क्या सीखा
आज के इस पोस्ट में हमने आपको एशिया की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ एजेंसी ANI के(ANI full form) बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रकाश डाला जैसे की ANI क्या होता है ,ANI का क्या कार्य होते है ,ANI किस प्रकार कार्य करती है आदि ,हम ऐसी आशा करते है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा ,हमें उम्मीद है की भविष्य में भी आप हमारे साथ इसी प्रकार बने रहेंगे
हमारे अन्य ब्लॉग को भी पढ़े simiservice.com , simitech.in
इस लेख को भी पढ़े what Is Spaming