आप में से बहुत से लोग मेडिकल की तैयारी कर रहे होंगे और सभी मेडिकल स्टूडेंट का सपना होता है की उसका एडमिशन देश की सबसे बड़ी मेडिकल संस्थान AIIMS में हो जाये। तो इस आर्टिकल में हम आपको AIIMS Full Form से लेकर इसके एडमिशन प्रक्रिया , इसके इतिहास और इसके प्रमुख कॉलेज के बारे में बताने वाले है।
AIIMS क्या है ?
एम्स का फुल फॉर्म All India Institute of Medical Sciences इसे हिंदी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के नाम से भी जाना जाता है। AIIMS मेडिकल कॉलेज होने के साथ साथ एक हॉस्पिटल भी है जहा मरीजों का इलाज भी किया जाता है । इस समय देश में कुल 19 AIIMS कॉलेज है जिनमे दिल्ली का AIIMS सबसे पुराना है ।
यदि आप डॉक्टर बनना चाहते है तो इसके लिए आप देश के किसी भी AIIMS कॉलेज से यूजी (अंडरग्रेजुएट) या पीजी (पोस्ट ग्रेजुएट) कोर्स कर सकते है। सिविल सेवा परीक्षा की भांति AIIMS की परीक्षा को भी एक प्रतिष्ठित परीक्षा के तौर पर देखा जाता है । मेडिकल के क्षेत्र में जाने वाले सभी स्टूडेंट का पहला सपना होता है की वह अपनी डॉक्टर की पढ़ाई AIIMS मेडिकल कॉलेज से करे क्योकि इस संस्थान से मेडिकल की अच्छी पढ़ाई कराई जाती है।
AIIMS का संक्षिप्त इतिहास
AIIMS के संक्षिप्त इतिहास पर नजर डालें तो हमें ज्ञात होता है कि इस संस्था की स्थापना 2 जून 1956 को नई दिल्ली में की गई थी, तब से लेकर अब तक AIIMS का नाम बढ़ता ही जा रहा है। AIIMS के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इस संस्था की स्थापना भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत की गई है । इस संस्थान में एडमिशन पाना मेडिकल फील्ड के स्टूडेंट के लिए किसी सपना साकार से कम नहीं है ।
साल 2012 में देश में 6 और नए AIIMS की स्थापना की गई है । वर्तमान में देश में और भी AIIMS की स्थापना को लेकर कार्य किए जा रहे हैं । सरकार का लक्ष्य हर राज्य में एक AIIMS का निर्माण करना है ।
भारत में पहले AIIMS की स्थापना 2 जून 1956 में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा की गई थी। इनका मानना था कि देश का नाम मेडिकल के क्षेत्र में सबसे ऊपर होना चाहिए। यही सोच को लेकर उन्होंने AIIMS की शुरुआत की, और आज आप देख सकते हैं कि AIIMS देश में सबसे ज्यादा मेडिकल सर्विस देने का कार्य करता है आपको न्यूज़ में अक्सर देखने और सुनने को मिलता होगा की यहा पर बड़े बड़े नेता सेलिब्रिटी और बुसिनेस मैन अपना इलाज कराने के लिए आते है।
AIIMS का मुख्य उद्देश्य
AIIMS का एक ही उद्देश्य है कि भारत का नाम मेडिकल के क्षेत्र में सबसे आगे हो। संस्थान चाहता है कि देश को अच्छे से अच्छे डॉक्टर्स की सुविधा मिले, इसके साथ ही मेडिकल के क्षेत्र में नए नए अविष्कार और खोज किये जाएं।
जब कभी देश को मेडिकल हेल्प की जरुरत हो तो एम्स हर उम्मीद पर खरा उतरे । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का यह उद्देश्य है कि देश और दुनिया में होने वाली हर मेडिकल परेशानी का सामना स्वदेशी डॉक्टर्स द्वारा किया जा सकें।
AIIMS में जॉब की तैयारी कैसे करें
इस संस्थान में जॉब पाने का तरीका थोड़ा अलग है। आइए जानते हैं AIIMS में की प्रभावशाली तैयारी कैसे करें?
यदि आप AIIMS से पढ़ाई करके डॉक्टर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको 12th में मुख्य सब्जेक्ट के रूप में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश लेना होगा। एम्स मेडिकाल कॉलेज में अड्मिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम को पास करना अनिवार्य है कुछ सालो पहले एम्स खुद का एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करता था
लेकिन आज के समय में एम्स यह कार्य NEET के द्वारा करवाता है। यदि आप एम्स में एडमिशन लेना चाहते है तो इसके लिए आपको अच्छे ग्रेड से NEET एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा।
NEET एक प्रकार की ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम होती है इसलिए इसमें पास होने के लिए आप खुद से अन्य Competitive एग्जाम के जैसे तयारी कर सकते है या फिर किसी अच्छे कोचिंग सेण्टर में एडमिशन ले सकते है जहा आपको एग्जाम से सम्बंधित सभी प्रकार की स्ट्रेटेजी के साथ तैयारी करायी जाती है और समय समय पर मॉक टेस्ट लिए जाते है।
AIIMS से सम्बंधित अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए AIIMS official वेबसाइट पर जाए
इसे भी पढ़े : बीएससी क्या है और इस कोर्स को कैसे करें और इसके फ़ायदे
AIIMS में एडमिशन पाने के लिए कितनी ऐज होना चाहिए।
एम्स में एडमिशन एडमिशन पाने के लिए स्टूडेंट की ऐज कम से कम 17 साल होनी होनी चाहिए।
भारत में AIIMS कॉलेजों की लिस्ट
AIIMS के संक्षिप्त इतिहास और तैयारी संबंधी जानकारी के बाद आखिर AIIMS के कॉलेज कहां – कहां है और उनकी स्थापना वर्ष क्या है , यह जानना भी हमारे लिए जानना महत्वपूर्ण होगा ।
- AIIMS नई दिल्ली (1956)
- AIIMS भोपाल l (2012)
- AIIMS भुवनेश्वर (2012)
- AIIMS जोधपुर (2012)
- AIIMS पटना (2012)
- AIIMS रायपुर (2012)
- AIIMS ऋषिकेश (2012)
- AIIMS रायबरेली (2013)
- AIIMS नागपुर (2018)
- AIIMS मंगलागिरी i (2018)
- AIIMS गोरखपुर (2019)
- AIIMS तेलंगाना (2019)
- AIIMS भटिंडा (2019)
- AIIMS कल्याणी (2019)
- AIIMS देवघर (2019)
- AIIMS , बिलासपुर (2020)
- AIIMS , राजकोट (2020 )
- AIIMS ,गुवाहाटी (2020 )
- AIIMS ,विजयपुर (2020 )
देश में आने वाले AIIMS कॉलेज
अभी देश में अभी कुल 19 AIIMS कॉलेज है और 2025 तक देश में 4 और एम्स कॉलेज आने वाले है जिन्हे नीचे की लिस्ट में देख सकते है।
- AIIMS , Darbhanga – Bihar
- AIIMS , Rewari – haryana
- AIIMS , Awantipora – Jammu and Kashmir
- AIIMS , Tamil – Nadu Madurai
आज आपने क्या सीखा?
इस आर्टिकल में आपने जाना की AIIMS Full Form क्या है और AIIMS me admission kaise milta hai और इसका इतिहास। और आपने जाना की अभी देश में कितने AIIMS कॉलेज चल रहे है और भविष्य में कितने और कहा AIIMS कॉलेज आने वाले हो । उम्मीद करते है की आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक शेयर करे और अपना फीडबैक दे।