आर्टिकल का टाइटल देख कर आप समझ गए होंगे की इस आर्टिकल में हम पुलिस विभाग के एक उच्च पद ACP के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की ACP Full Form क्या होता है , एसीपी के मुख्य कर्तव्य क्या होते है , एसीपी बनाने के लिए अनिवार्य योग्यताये क्या होती है और इस पद को प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार को कौन सी सेवाएं मिलती है।
देश के प्रत्येक युवक का सपना होता है की वह देश सेवा के लिए कुछ करे इनमे से कुछ लोग बिज़नेस करके देश का नाम ऊचा करते है तो कुछ लोग नेता और अन्य अधिकारी बन कर देश सेवा करते है।
अब हम हम देश सेवा की बात कर रहे है और उसमे आर्मी और पुलिस का नाम शामिल न किया जाये ऐसा तो हो नहीं सकता। हमारी आर्मी , BSF और अन्य सेना देश के सभी सीमाओं की रक्षा करती है ठीक उसी प्रकार देश के अंदर शांति और सुरक्षा बनाये रखने का कार्य हमारी पुलिस विभाग करती है।
ACP कौन होता है
ACP Full Form – Assistant Commissioner of Police होता है और इसे हिंदी में सहायक पुलिस आयुक्त भी कहते है। यह एक आईपीएस रैंक यानी की इंडियन पुलिस सर्विस का एक उच्च स्तरीय पद माना जाता है । एसीपी की पहचान आप इनके कंधे पर लगे 3 स्टार से कर सकते हैं। इस पद को पुलिस डिपार्टमेंट के साथ साथ अन्य डिपार्टमेंट जैसे की सेल्स टैक्स , इनकम टैक्स तथा अन्य विभागों में भी जरुरत पड़ती है ।
ACP बनने के दो तरीके हैं । पहला तरीका यह है की पुलिस विभाग कुछ वर्षों की सेवा के पश्चात एसीपी अधिकारी बनने के लिए अपने विभाग में पदोन्नति करते रहती है तो पदोन्नति के द्वारा ACP की रैंक प्राप्त किया जा सकता है या फिर UPSC की परीक्षा को पास करके इस रैंक को प्राप्त किया जा सकता है।
ACP Full Form – Assistant Commissioner of Police
ACP बनाने के लिए योग्यताएं
अन्य डिपार्टमेंट के जैसे पुलिस विभाग में भी रैंक के अनुसार कुछ निश्चित योग्यताये निर्धारित करती है जिन्हे पूरा करना अनिवार्य होता है। ACP बनाने के लिए कुछ आवश्यक योग्यताओ को नीचे समझ सकते है।
- सर्वप्रथम एसीपी बनने के लिए भारत का नागरिक होना बहुत ही आवश्यक है।
- एसीपी का पद जिम्मेदारियों और कठिनाईओ से भरा होता है और कठिन समय पर निर्णय लेने के लिए उम्मीदवार को मानसिक रूप से सक्षम होना चाहिए।
- एसीपी बनाने वाले उम्मीदवार को शारीरिक रूप से भी स्ट्रांग होना बहुत जरुरी है
- अगर हम इसके शैक्षणिक योग्यता के मानदंड की बात करें तो उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
ACP बनने के लिए आयु सीमा
संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी के नियमों के अनुसार एसीपी बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 32 साल तक होनी चाहिए जिसमे से OBC वर्ग को आयु सीमा में 3 साल और SC /ST वर्ग को आयु सीमा में 5 साल की छूट का प्रावधान है।
ACP बनने के लिए शारीरिक ऊंचाई
जैसा की आप जानते हैं पुलिस विभाग में शारीरिक ऊंचाई बहुत ही मायने रखती है इसमें पुरुषों की ऊंचाई 168 cm यानी कि 5 फीट 6 इंच और महिलाओं के लिए 155cm (5 फुट 1 इंच) की न्यूनतम शारीरिक ऊंचाई निर्धारित की गई है । देश के कुछ राज्यों में शारीरिक उचाई पर भी छूट देने का भी प्रावधान है।
पुलिस विभाग में छाती की चौड़ाई की माप भी की जाती है जिसमे उम्मीदवार की छाती सांस फूलाने से पहले और सांस लेने के बाद एक निश्चित चौड़ाई जरूरी होती है। सांस फूलने से पहले 84 सेंटीमीटर यानी कि 33 इंच और 5 सेंटीमीटर यानी कि 2 इंच सांस फुलाने के बाद होनी चाहिए है ।
Note : पुलिस विभाग और ACP बनने के लिए शारीरिक क्षमता को सटीक मापदंड में जानने के लिए आप UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।
ACP के प्रमुख कर्तव्य
- पुलिस विभाग में एसीपी का काम कानून व्यवस्था को सही से कायम रखने के साथ साथ क्षेत्र में होने वाले हिंसक घटनाओं की रोकथाम करना है ।
ACP कैसे बने
संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC द्वारा प्रत्येक साल करवाए जाने वाले सिविल सर्विस एग्जाम के द्वारा अधिकारी लेवल की पोस्ट के लिए नियुक्ति की जाती हैं यदि आप एसीपी बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आईपीएस की परीक्षा देना होगा।
इस प्रतिस्पर्धा परीक्षा को पास करने के बाद आप ACP या अन्य अधिकारी पोस्ट प्राप्त कर सकते है।
एसीपी बनने का दूसरा तरीका यह है की आप राज्य द्वारा आयोजित की जाने वाली पीसीएस की परीक्षा को उच्च रैंक के साथ पास करे । इसके माध्यम से आप राज्य पुलिस सेवा में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और 10-15 साल तक नौकरी करने के बाद पदोन्नति के द्वारा एसीपी की पोस्ट प्राप्त कर सकते है। UPSC हो या PCS दोनो ही सिविल सर्विस यानी की लोक सेवा आयोग के अंतर्गत आते हैं, और दोनो के एग्जाम पैटर्न लगभग समान हैं ।
सम्बंधित आर्टिकल : UPSC क्या है और इसकी तैयारी कैसे करें
सम्बंधित आर्टिकल : PCS क्या है और इसकी तैयारी कैसे करें
प्रारंभिक परीक्षा
- यह लोक सेवा आयोग की प्रथम चरण परीक्षा होती है। यूपीएससी में सामान्य ज्ञान और तार्किक क्षमता के दो पेपर होते है, दोनों पेपर में 200-200 अंकों का प्रश्न दिए जाते है।
- जबकि पीसीएस में सामान्य ज्ञान और तार्किक क्षमता के एक ही पेपर होते हैं और यह 150 अंको का होता है। दोनो परीक्षाओं में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं।
- प्रत्येक प्रश्न-पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित होता है।
मुख्य परीक्षा
- प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।
- इसमें कुल 9 पेपर होते है। यूपीएससी के मुख्य परीक्षा में भारतीय भाषा, अंग्रेजी, निबंध और जनरल स्टडीज वैकल्पिक विषय का प्रश्न होता है।
- वहीं पीसीएस के परीक्षा में जनरल स्टडीज के साथ गणित के प्रश्न भी होते हैं। मैन्स परीक्षा में व्याख्यात्मक प्रश्न पूछे जाते है।
साक्षात्कार Interview
- दोनों परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों की ऑफिसर गुणों वाली पर्सनेलिटी का आकलन किया जाता है ।
- इंटरव्यू में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का अंतिम मेरिट बनता है। मेरिट के आधार पर सभी को आईएएस,आईपीएस, आईआरएस आदि का पोस्ट मिलता है।
- समझने वाली बात यह है की आईपीएस ऑफिसर पुलिस डिपार्टमेंट के अंतर्गत आता है। आईपीएस बनने के बाद प्रमोशन के द्वारा असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस यानी एसीपीका पोस्ट प्राप्त होता है।
ACP की सैलरी और सेवाएं
अगर इनकी वेतन यानी सैलरी को देखा जाए तो सातवें वेतन आयोग के बाद एसीपी का वेतनमान लगभग 46,800 – 1,17,300 रुपये तथा ग्रेड पे रुपये 19800 प्रतिमाह प्राप्त होता है ।
एक अच्छे वेतन के साथ-साथ एसीपी अधिकारियों को अन्य बहुत सारी सुविधाएं दी जाती हैं । उन्हें निवास हेतु सरकारी बंगला , गॉर्ड , नौकर , अन्य स्टाफ दिए जाते हैं। इसके अतिरिक्त फ्री चिकित्सा , लाइफ टाइम पेंशन ,यात्राएं और अन्य बहुत सारी सुविधाएं डिपार्टमेंट द्वारा उपलब्ध करायी जाती है।
ACP बनने की तैयारी कैसे करें
जैसे की हमने पहले ही बता दिया है की ACP पद को प्राप्त करने के लिए आपको UPSC या फिर राज्य द्वारा आयोजित PCS की परीक्षा पास करना होगा। ये दोनों प्रतिस्पर्धा परीक्षाए होती है और इन परीक्षाओ को पास करने के लिए आप स्वयं तैयारी कर सकते है या फिर किसी अच्छे कोचिंग सेण्टर को ज्वाइन कर सकते है।
यदि आपको UPSC परीक्षा से संबधित विशेष ज्ञान नहीं है तो कोचिंग सेण्टर ज्वाइन करना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है क्योकि वहा पर सफल और अनुभवी ट्रेनर द्वारा एग्जाम पास करने की सही स्ट्रेटेजी और अनुभव शेयर करते है। जो आपको उम्मीदवार को सभी परीक्षाओ और इंटरव्यू में काम आते है।
आज आपने क्या सीखा?
इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना की ACP Full Form क्या है और एसीपी कैसे बनें, इसके कर्तव्य क्या हैं साथ ही एसीपी को मिलने वाली सैलरी और अन्य सुविधाएं क्या हैं और इसके बारे में अन्य जानकारियां के बारे में जाना। उम्मीद करते है की आप सभी को यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे अधिक-से-अधिक शेयर करे और अपना फीडबैक शेयर करे ।