इस आर्टिकल में हम भारत के एविएशन सिस्टम के बारे में जानने जैसे की AAI क्या है , AAI Full Form क्या है और इसकी स्थापना कब जुई थी और इसके कार्य और कार्य क्षेत्र और इसमें जॉब की सम्भावनाये।
AAI (Airport Authority of India) क्या है
ए.ए.आई का पूरा नाम (AAI Full Form) Airport Authority of India है जिसे हिंदी में भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण कहते है। यह संवैधानिक निकाय है जो Ministry of Civil Aviation के अन्तर्गत कार्य करती है। इस विभाग के अंतर्गत भारत में नागरिक उड्डयन के नेटवर्क को डिज़ाइन करना , प्लानिंग करना और मेन्टेन और अपग्रेड और सिक्योरिटी देने जैसे अनेको कार्य किये जाते है। AAI के अंतर्गत कुल 126 एयरपोर्ट शामिल किये गए है जिसमे से 11 कस्टम एयरपोर्ट ,11 इंटरनेशनल एयरपोर्ट , 89 डोमेस्टिक एयरपोर्ट और सैन्य विमानों में 26 नागरिक परिक्षेत्र शामिल हैं। एएआई 2.8 मिलियन वर्ग नॉटिकल मील में हवाई क्षेत्र में नेविगेशन सेवाएं प्रदान करता है
AAI की स्थापना
भारत सरकार ने देश में ग्लोबल एयर टर्मिनल को Manage करने के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की स्थापना 1972 में किया था और देश के विभिन्न क्षेत्र में स्थापित एयरपोर्ट को मैनेज करने के लिए National Airports Authority (NAA ) को 1986 स्थापित किया गया था। बाद में 1994 के बाद पार्लियामेंट के अधिनियम के अनुसार इसको एक संवैधानिक निकाय के रूप में इसका नाम बदल कर Airports Authority of India (AAI) रख दिया गया। अब AAI भारत के सभी क्षेत्र में एयरपोर्ट को बनाने , मैनेज करने , कुछ बदलाव करने और एयरपोर्ट्स को सुरक्षा , टर्मिनल के निर्माण और एयरपोर्ट नयी टेक्नोलॉजी से उपडेट करने से सम्बंधित कार्य करती है।
एएआई के कार्य इस प्रकार हैं:
- डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट का डिजाइन, विकास और रखरखाव करना
- आईसीएओ द्वारा स्वीकार किए गए देश की क्षेत्रीय सीमाओं से और भारतीय हवाई क्षेत्र का नियंत्रण और प्रबंधन।
- पैसेंजर के लिए टर्मिनल नए टर्मिनल का निर्माण , संशोधन और मैनेजमेंट करना
- डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट में कार्गो टर्मिनल का मैनेज और निर्माण करना
- एयरपोर्ट में पैसेंजर टर्मिनल में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और अन्य सुविधाएं मुहैया कराना
- एयरपोर्ट के ऑपरेशन क्षेत्र जैसे की रनवे , एप्रन, टैक्सीवे आदि का विस्तार करना और उन्हें मेन्टेन करना
- एयरपोर्ट में कम्युनिकेशन और नेविगेशन सिस्टम की सही और अच्छी सुविधा उपलब्ध कराना
- एएआई सुरक्षा के कई उपाय करता है जिससे पैसेंजर सुरक्षित यात्रा कर सकें। भारत के सभी एयरपोर्ट में सुरक्षा को मैनेज करने का कार्य AAI सेंट्रल की अन्य एजेंसियो से कराता है।
एएआई ट्रेनिंग सेंटर
भारत में AAI के कुल 5 ट्रेनिंग सेण्टर को नीचे लिस्ट में देख सकते है जिसमे से 3 ATS ट्रैनिग संस्थान भी शामिल है जिन्हे AAI द्वारा ही मैनेज और मेन्टेन किया जाता है।
- CATC (Civil Aviation Training College), Uttar Pradesh, Allahabad
- NIAMAR (National Institute of Aviation Management and Research), Delhi
- NIATAM (National Institute of Aviation Training and Management), Maharashtra, Gondia.
- FTC (Fire Training Center), Kolkata & Delhi.
- HTC (Hyderabad Training Centre), Hyderabad.
एएआई में नौकरी का अवसर Job Opportunity at AAI
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया एक पब्लिक सेक्टर संस्थान है इसे मैनेज और मेन्टेन करने, एयरपोर्ट को ऑपरेट करने , नेविगेशन और सुरक्षा के लिए बहुत सारे कर्मचारियों की आवश्यकता की पूर्ती करती है।
नीचे दिए गए डिपार्टमेंट में कोई भी व्यक्ति एएआई की अनिवार्य योग्यता को पूरा करके शामिल हो सकता है। AAI में टेक्निकल कार्यो के लिए अधिकांश कर्मचारियों को अच्छे ग्रेड से IIT या एडवांस टेक्निकल डिग्री होना अनिवार्य है। इसके आलावा अन्य डिपार्टमेंट और फील्ड के लिए अलग अलग तरीके से recruitment किया जाता है।
- CNS(Communication, Navigation, and Surveillance),
- ATM(Air Traffic Management),
- Engineering department
- Finance department
- Human Resources
- Land/Commercial departments
Calculation
इस आर्टिकल से हमने जाना की AAI क्या है और AAI Full Form क्या है ,इसके कार्य और इसमें जॉब के क्या अवसर है। उम्मीद करते है की इस आर्टिकल के द्वारा बताई गयी जानकारी आपको पसंद आय होगी। इस आर्टिकल या ब्लॉग से सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक के लिए नीचे कमेंट करे ,इसी तरह की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को भी देखे।
इसे भी पढ़े : एसएससी क्या है और इसकी तैयारी कैसे करें।