आधार कार्ड तो सभी के पास होगा और इसकी जरूरत और महत्व तो आप अच्छी तरह से जानते होंगे लेकिन जब हम आधार के ऑफिसियल वेबसाइट से जाकर डाउनलोड करते है तो हमें कभी कभी एक समस्या फेस करनी पड़ती है वह है आधार कार्ड में डिजिटल सिग्नेचर वैलिडेट नहीं होना और येलो मार्क में क्वेश्चन (?) दिखाना । क्या आपके साथ भी इस तरह की समस्या आती है। यह एक कॉमन प्रॉब्लम है लेकिन आधार कार्ड पर डिजिटल साइन वेरिफाई होना बेहद जरूरी है। वेलिडेट साइन टिक वाला आधार यह सुनिश्चित करता है कि आपका ई-आधार कार्ड पूरी तरह से प्रामाणिक और अधिकृत किया गया है । कभी कभी बिना वेलिडेट साइन वाला आधार स्वीकार नहीं किया जाता है। लेकिन अब बात आती है की इस प्रॉब्लम का हल कैसे निकाला जाये तो नीचे इस आर्टिकल में aadhar card me signature verify kaise kare इस के बारे में विस्तार से बताने वाले है। इसे भी पढ़े : डिजिटल लाकर क्या है ? डिजिलॉकर में अपने जरुरी डोक्युमेंट को कैसे लिंक करे

aadhar card me signature verify kaise kare
- यदि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Adobe Acrobat का सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नहीं है तो इसे इंटरनेट से डाउनलोड , इनस्टॉल और अपडेट कर ले।
- अपने डाउनलोड किये गए पीडीएफ आधार कार्ड को ओपन करने के लिए राइट क्लिक करके Open With ऑप्शन पर जाकर Adobe Acrobat Reader को सेलेक्ट करे।
- अगर आधार कार्ड ओपन होने के बाद आपको Validity Unknown के साथ येलो कलर का एक क्वेश्चन मार्क आता है तो इसका मतलब है आपका आधार कार्ड वेलिडेटेड नहीं है।
- आधार कार्ड को वेलिडेट करने के लिए क्वेश्चन मार्क पर राइट क्लीक करे। राइट क्लिक करते ही आपको तीन ऑप्शन दिखायी देंगे अब आपको Show Signature Properties … पर क्लिक करना है ।
- अब आपके सामने के विंडोज ओपन होकर आएगी जहा आपको “Show Signer’s Certificate…” पर क्लिक करना है।
- Show Signer’s Certificate… पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और विंडोज ओपन होगी और अब आपको Trust टैब पर क्लिक करना है और फिर “Add to Trusted Certificates…” पर क्लिक करना है ।
- अब आप सभी ऑप्शन को टिक करे और दो बार “OK” पर क्लिक करें जब तक आपके सामने सिग्नेचर प्रॉपर्टीज दिखाई न दें। अपने पीडीऍफ़ आधार कार्ड के साइन को वेलिडेट करने सभी ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- Signature Properties विंडोज में नीचे दिए गए ,”Validate Signature” पर क्लिक करें। “Validate Signature” पर क्लिक करते ही आपके आधार पर दिख रहा येलो क्वेश्चन मार्क आटोमेटिक ग्रीन कलर के टिक मार्क में बदल जाएगा।
यह प्रक्रिया आपको सिर्फ एक बार करना है और क्योंकि Uidai (आधार की ऑफिसियल वेबसाइट )का ट्रस्टेड सर्टिफिकेट आपके सिस्टम में इनस्टॉल हो जायेगा और validate कर देगा। आप जब भी इंटरनेट से आधार कार्ड डाउनलोड करके ओपन करेंगे यह ऑटोमैटिकली वेलिडेट हो जाएगा।