You are currently viewing <strong>भारत में 5G नेटवर्क का दौर शुरू, स्मार्ट फ़ोन से मालूम करें आपका क्षेत्र 5G सर्विस ज़ोन है या नहीं</strong>

भारत में 5G नेटवर्क का दौर शुरू, स्मार्ट फ़ोन से मालूम करें आपका क्षेत्र 5G सर्विस ज़ोन है या नहीं

Rate this post

5G network kaise check kare : इंटरनेट नेटवर्क स्पीड में दुनिया की दौड़ में अब भारत भी शामिल हो गया है। पिछले अक्टूबर मंथ से भारत में 5G इंटरनेट सर्विस शुरू हो चुकी है, जो कि 4G की तुलना में दस गुना तेज़ होगी, यानि अब आप इंटरनेट और भी ज़्यादा बेहतर और तेज़ी से इस्तेमाल कर पाएंगे। मशहूर टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने यह 5G सर्विस देश के 13 शहरों में शुरू करने की योजना बनायीं है, जिनमें से 8 शहरों में यह सर्विस लॉन्च कर दी गयी है। लेकिन इस सर्विस का लाभ पाने के लिए आपके पास 5G सर्विस इनेबल्ड डिवाइस होना चाहिए। इसके आलावा यह भी सवाल उठता है कि आप कैसे मालूम करें कि आपके क्षेत्र में यह 5G सर्विस उपलब्ध है या नहीं? ये मालूम करने में आपका स्मार्ट फ़ोन आपकी सहायता करेगा। आइये जानते हैं कैसे।  

एयरटेल थैंक्स ऐप Airtel Thanks App

यदि आप एयरटेल यूजर है तो आपको पता होगा की इस ऐप से आप एयरटेल की सभी सर्विस को मैनेज और मॉनिटर कर सकते है। यदि आपने अभी तक इस ऐप को इनस्टॉल नहीं किया है तो एयरटेल थैंक्स ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।इस ऐप से एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए 5G सर्विस की जांच करने के लिए सपोर्टेड टूल दिया है, जिससे यूज़र्स मालूम कर सकेंगे कि आपके क्षेत्र में 5G सर्विस है या नहीं। यह ऐप ऑटोमेटिकली आपको सारी जानकारी दिखाएगा कि आपका क्षेत्र 5G ज़ोन है या नहीं। इसे भी पढ़े : डिवाइस में उपलब्ध इंटरनेट की स्पीड को कैसे चेक करें

 स्मार्ट फोन में  5G सर्विस कैसे चालू करें? 

अपने स्मार्ट फ़ोन की सेटिंग ऑप्शन में जाएं और ‘वाई-फाई और नेटवर्क’ ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको आपके क्षेत्र में उपलब्ध सभी नेटवर्क की लिस्ट दिखाई देगी। अगर आपका फ़ोन  5G सर्विस सपोर्ट करेगा तो लिस्ट में  5G दिख जाएगा जिस पर क्लिक करके आप अपने स्मार्ट फ़ोन में  5G सर्विस शुरू कर सकते हैं। अगर फिर भी आपके स्मार्ट फ़ोन में 5G सर्विस नहीं शुरू होती है तो आपको 5G सपोर्ट करने वाला फ़ोन खरीदना होगा।   इसे भी पढ़े : 5G Plus लॉन्च हो चूका , चेक करें किन शहरों में दे रहा है फ्री सर्विस

यह भी जानें 

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की 5G Network Kaise Check Kare देश में 5G नेटवर्क को उपलब्ध कराने वाले मुख्य दो टेलीकॉम कंपनी है जिसमे एयरटेल सबसे आगे है। एयरटेल ने जिन 13 शहरों में यह 5G इंटरनेट सुविधा शुरू की है वहां भी सभी इलाकों में इसकी उपलब्धता सुनिश्चित नहीं है। दरअसल शुरूआती दौर में केवल कुछ चुनिंदा इलाकों में 5G नेटवर्क तकनीक आरम्भ की गयी है, जैसे दिल्ली में केवल एयरपोर्ट, प्रगति मैदान, कनॉट प्लेस जैसी कुछ खास जगहों पर ही उपलब्ध है इसे भी देखे : अब तक के सबसे सस्ते 5G सपोर्ट वाले स्मार्टफोन

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply